Uncategorized
फर्जी मोहर व लेटर पैड से कर रहा था अवैध वसूली , शिवा इंटरप्राइजेज ने किया पर्दाफाश

महराजगंज ( गुड्डू गुप्ता )।नौतनवां क्षेत्र में विद्युत विभाग मे रंजीत राय जो डिस्कनेक्शन टीम में काफी दिनों से कार्यरत थे जब इनके अवैध वसूली के बारे में शिवा इंटरप्राइजेज को पता चला तो उन्होंने रंजीत राय के ऊपर आरोप लगाते हुए 1/03/2020 को निकाल दिया था । आपको बता दे रंजीत राय की गलती यह थी कि नकली मोहर और नकली स्टैम्प पेपर लेकर क्षेत्र में अवैध रूप से वसूली कर रहा था जो कानूनन अपराध है इसकी खबर जब शिवा इंटरप्राइजेज को मिली तो उन्होंने रंजीत राय की इस हरकत को संज्ञान में लेते हुए उन्हें निकाल दिया आखिर किसके दम पर कर रहा था अवैध वसूली सवाल यह उठता है कि कहा से बनाया किसने बनाया फर्जी लेटर पैड और मुहर कौन है इसका जिम्मेदार जो कानूनन अपराध है जो सजा के पात्र है ।