Basti
बरसात में विकास का पोल खोलता बेलघाट बाजार

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। बारिश के कारण जल निकासी न होने के कारण आधे गांव में जलजमाव की समस्या बनी है जिसके कारण लोगो के कन्डी,भूसा,खेत मे खड़ी पशुचारा सड़ रहा है गांव के कुछ पीड़ित लोग 7 /8 दिन पहले सम्बंधित जिम्मेदार से कहे परन्तु आज कल करके समस्या का समाधान नही किये आज सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवा कर मोके पर निरीक्षण कर समस्या को देखे और कल निस्तारण का आश्वाशन दिए निस्तारण नही हुआ तो पोल खुलेगा एक -एक कर सभी विकास कार्याका दीपक सोनी के नेतृत्व में अधिकारियों को अवगत कराया गया सेक्रेटरी एडीओ पंचायत लेखपाल तथा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया साथ में शिव मूर्ति हीरालाल चौधरी केशवराम सुनील माली लव कुश रामबरन रामप्रवेश आदि पीड़ित लोगों मौजूद रहें।