Basti
बस्ती जिले में टिड्डियों का हमला

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिला प्रशासन ने जारी किये आवश्यक निर्देष टिड्डी दल के बहादुरपुर ब्लॉक में अगले आधे घंटे में सम्भावित आक्रमण के दृष्टिगत जनपद के सभी कृषक ग्रामवासियों से अनुरोध है की तत्काल थाली/ढोलक इत्यादि के साथ अपने गाँव में तैयार रहे।शोर करने से टिड्डी दल ज़मीन पर नही बैठता है और उससे फसल को होने वाला नुक़सान बच जाता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं सूचना देने की लिए कंट्रोल रूम नम्बर 05542-283051