Basti
बस्ती पुलिस ने 13 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलाया

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस ने 13 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलाया बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस ने एक सरहनीय कार्य किया है 13 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलाने का कार्य बस्ती पुलिस ने किया है पटेल चौक चौकी इंचार्ज राजन सिंह को क्षेत्र में भ्रमण के समय एक बालिका मिली थी स्थानीय महिलाओं के सहयोग से पुलिस ने बालिका को पटेल चौक लाया और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया बालिका जिले के रुधौली थानाक्षेत्र की रहने वाली थी।