बस्ती में डीपीआरओ ने की समीक्षा बैठक,एडीओं पंचायत को दिया निर्देश

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले में जिला पंचायत राज्य अधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक कर समीक्षा की गई एडीओं पंचायत,लेखाकार,डीपीएम,डीसीएम,आइएएस,एकाउंटेंट,एसबीएम उपस्थित रहें जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि N.O.L B के शौचालय निर्माण हेतु लक्षित सभी 27650 लाभार्थियों की पी.एफ एम.एस एंट्री प्रत्येक दशा में रविवार तक पूर्ण की जानी है सभी सहायक विकास अधिकारी अपनी विकास खंड के लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत एंट्री रविवार तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ग्राम निरिक्षण में अवशेष पडी़ N.O.L.B की धनराशि लाभार्थियों के खातों में प्रत्येक दशा में सोमवार तक ट्रांसफर कर दी जाए N.O.L.B के लाभार्थियों की पी.एफ एम.एस पोर्टल पर जो एंट्री की गई है इसमें त्रुटियां पाई गई है और राज्य स्तर से इन डेविड डाटा का परीक्षण करा कर पुनः भेजे जाने का निर्देश दिया गया है।