Basti
बस्ती में लाॅकडाऊन का दिखा असर दुकाने रही बंद

बस्ती। 10 जुलाई के रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है जिसके बाद बस्ती जिले में बाजारे पूर्णता बंद दिख रहा है लॉक डाउन का असर बस्ती के बभनान नगर पंचायत में भी देखने को मिला मेन मार्केट सब्जी मंडी हर्रैया रोड पर भी सन्नाटा पसरा दिखाई दिया जरूरी सामानो के लिए ही केवल लोग बाहर निकते दिखे ।