बस्ती में सपा ने प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सपा ने प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन,कानपुर मुठभेड़ पर जताया विरोध शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता,नौकरी दे सरकार महेंद्र नाथ यादव कानपुर के चौबेपुर में शातिर अपराधियों द्वारा आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने सारिरिक दूरी का पालन करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा मांग किया कि कानपुर नगर के थाना चौबेपुर शिवराजपुर के ग्राम डिकरू में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराया जाए इसी क्रम में सपा नेताओं ने लाल बहादुर शास्त्री चौक से नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा तक!कैन्डिल मार्च निकालकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है!और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहे हैं!इस मामले की उच्च स्तरीय जांच में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।