बस्ती में 13 कोरोना मरीज डिस्चार्ज

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। इलाज के बाद स्वस्थ हुए 13 कोरोना मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। यह मरीज एल-1 अस्पताल मुंडेरवा, रुधौली व मेडिकल कॉलेज कैली में भर्ती थे। अब तक कुल 59 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों की लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया जाता है। सीएचसी मुंडेरवा के नोडल डॉ. सीके वर्मा ने छह मरीजों का स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र उन्हें सौंपा। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी मरीजों से कहा गया कि वे 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। अस्पताल स्टॉफ ने भी स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत किया। अब बस्ती में कोरोना संक्रमित की संख्या 218 हो गई है। इसमें सात की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 152 है। पीएचसी बनकटी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, राजेश दुबे, आशीष कुमार, सविता, प्रिया आदि स्टॉफ मौजूद रहा। इसी क्रम में एल-1 अस्पताल रुधौली से दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मेडिकल कॉलेज कैली में पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कैली के सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि सभी की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर जाने दिया जा रहा है। इस समय अस्पताल में 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।