बस्ती रोडवेज का संविदा चालक मिला कोरोना पॉजिटिव

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। रोडवेज का संविदा चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। चालक को एल-1 रुधौली भेजा गया है। बस को सैनेटाइज कराकर डिपो में खड़ा करा दिया गया है। किसी रोडवेज कर्मी के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है। इसी के साथ जिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 347 हो गई है। जिसमें 263 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है। अम्बेडकर नगर निवासी चालीस वर्षीय चालक बस्ती रोडवेज में संविदा पर तैनात है। 23 जून को रोडवेज तिराहे पर मेडिकल मोबाइल यूनिट ने अन्य चालकों के साथ उसका भी स्वॉब सैम्पल लिया था। जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की तलाश शुरू कर दी। चालक से रविवार सुबह संपर्क करने पर मालूम हुआ कि वह बढ़नी के लिए बस लेकर गया है। सूचना पुलिस व प्रशासन के साथ ही परिवहन निगम के अधिकारियों को भी दी गई। चालक के वापस आने पर मनौरी चौराहे पर ही चालक को बस से उतार लिया गया। एम्बुलेंस से एल-1 रुधौली के लिए रवाना कर दिया गया।