Hardoi
बेनीगंज नगर की बैंको में लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की उड़ा रही है धज्जियां

बेनीगंज, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । सरकार ने कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन को खत्म करने की घोषणा की थी।लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने,चेहरे को मास्क या कपड़े द्वारा अनिवार्य रूप से ढका रखने की हिदायत दी गई थी,लेकिन लॉक डाउन हटते ही सारे नियम टूटते नजर आ रहे हैं।मंगलवार को नगर बेनीगंज की बैंकों (बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल, भारतीय स्टेट बैंक,इलाहाबाद, व पोस्ट ऑफिस) बैंक के बाहर भारी भीड़ नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आई । लाइन में लगे लोगों ने एक दूसरे से सटे खड़े रहकर न ही सामाजिक दूरी का पालन किया और न ही अधिकतर लोगों के चेहरों पर मास्क और कपड़ा नजर आया।ऐसी स्थिति में कोरोना जैसी महामारी से लड़ना दुष्कर साबित हो सकता है।अगर लोगों ने सामाजिक दूरी और मास्क तथा अन्य नियमों का पालन नहीं किया तो स्थिति भयानक हो सकती है।