Basti
भानपुर तहसील प्रशासन का चला भूमाफियाओं पर डंडा
बस्ती ( रुबल कमलापुरी )। भानपुर तहसील प्रशासन का चला भूमाफियाओं पर डंडा
सालो से अपने मन मानी से कर रहे थे उपयोग तहसीलदार ने की कार्यवाई तहसील भानपुर ग्राम परसोहिया तप्पा सगरा स्थित पशुचर भूमि गाटा सं 2,44,43,92, पर भूमाफियाओं का था कब्जा 176बीघा को सीमांकित कर अतिक्रमण मुक्त कराया तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी ने बताया पशुचर भूमि की सीमा पर हरित पट्टी के विकास हेतु 15000 पौधारोपण किया जायेगा ।