ब्रेकिंग न्यूज़महोबा
*महोबा में शिक्षा विभाग की चल रही है मनमानी,
महोबा ब्रेकिंग,,,
महोबा में शिक्षा विभाग की चल रही है मनमानी,
अनुदेशक टीचर की नियुक्त है दिदवारा
बिना कोई आदेश के 2 वर्ष से पढ़ाते है पूर्व माध्यमिक विद्यालय धबार में।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हेतराम जी से जब आदेश दिखाने को कहा गया तो उन्होंने टाल दिया*
बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में नही है ये मामला।
विकास खण्ड पनवाडी का है पूरा मामला।
कई बार अधिकारियों को सूचना देने के वाद भी नही कर रहे है कोई कार्यवाही।
भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।