Lakhimpur-khiri
मैगलगंज पुलिस का नया कारनामा ग्राम समाज की करवाया कब्जा

लखीमपुर-खीरी।मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रहजनिया में ग्राम समाज की जमीन को हल्के के दरोगा ने खड़े होकर न्यू भरवाया ग्रामीणों के विरोध करने कर हल्के के दरोगा लाल बहादुर कटरिया सिपाही राज पान्डे व दो और सिपाहियों ने मजकर पीटा जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो दरोगा बाबू के साथ सिपाही इतने उतावले हो गये की पीड़ित के साथ साथ परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्शा पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय गुहार लगाई है।