विधायक ने सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । भरखनी-रूपापुर मार्ग पर हसनापुर पुलिया के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों के परिजनों को विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ मृतकों के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से बात कर वह पीएम आवास योजना का जल्द ही लाभ दिलाएंगे ।
आपको बता दें कि पाली थाना क्षेत्र के भरखनी-रूपापुर मार्ग पर 5 जून की रात हसनापुर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से तेरहवीं की दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार दोनों सगे मौसेरे भाइयों भीकम सिंह और संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दुखद दुर्घटना का समाचार मिलने के बाद विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने रजुआपुर ग्राम पहुंचकर स्वर्गीय संतोष की पत्नी उर्मिला और स्वर्गीय भीकम की पत्नी दुलारी को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह हर समय उनके साथ हैं । विधायक श्री सिंह ने कहा कि भीकम और संतोष की आकस्मिक मौत बेहद दुखदाई है । उन्होंने दोनों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ भी दोनों परिवारों को दिलाने का भरोसा दिया है। विधायक ने साथ ही मृतकों के परिजनों से कहा कि उन्हें जब भी किसी चीज की जरूरत हो उन्हें बता सकते हैं । विधायक ने भीकम और संतोष के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द पीएम आवास योजना का लाभ दोनों परिवार को दिलाएंगे। इसके साथ ही विधायक ने भाजपा कार्यकर्ता राजबहादुर सिंह और हरिश्चंद्र राठौर दोनों को मृतकों के परिजनों के पास भेजकर परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता दिलवाई।