Basti

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दिमागी बुखार पर सभी विभाग टीम भावना से काम करे – डीएम

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। 27 जून 2020 सू०वि०, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी विभाग टीम भावना से काम करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी विभाग तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी 28 की शाम तक माईक्रोप्लान जमा कर दें। उन्होने निर्देश दिया कि पिछले वर्षो में संचालित इस अभियान में पायी गयी कमियों तथा डब्लूएचओ यूनिसेफ तथा पाथ संस्था द्वारा दिये गये सुझावों को सम्मिलित करते हुए माईक्रोप्लान तैयार किया जायेंगा। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी पिछले अभियान में निष्क्रिय पायी गयी आशाओं को चेतावनी पत्र जारी करें। उन्होने निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाय। अभियान के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित कर ट्रेनिंग करायी जाय। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल बनाये गये है। इसलिए उनकी भी कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी जाय। उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक एमओआईसी निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों की बैठक कराये तथा उनसे अनुरोध करे कि जेई/एईएस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार संबंधी मरीज के आने पर तत्काल उसे निकट के सरकारी अस्पताल में भेजवाये। इसके अलावा झोलाछाप डाक्टरों को ताकीद करें कि वे ऐसे मरीजों का ईलाज न करके उन्हें सरकारी अस्पताल भेजे। उन्होने निर्देश दिया कि हाई रिस्क एरियाज जो पूरे जिले में 12 है, सफाईकर्मियों की टीम लगाकर सफाई तथा फाॅगिंग करायी जायेंगी। सभी गाॅव में एंटी लार्वा छिडकाव, कूडेदान की व्यवस्था कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के कारण जनजागरूकता के लिए रैली, जुलूस, प्रार्थना सभा आदि का आयोजन नही किया जायेंगा। सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना तथा नियमित साफ-सफाई का पालन किया जायेंगा शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावक मीटिंग, पुस्तक एंव ड्रेस वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं को संचारी रोग एवं दिमागी बुखार से बचाव के लिए जानकारी दी जायेंगी। व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा सभी शिक्षको को क्या करे क्या न करे की जानकारी दी जायेंगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संचारी रोग एवं दिमागी बुखार नियंत्रण के लिए जिले तथा सभी सीएचसी पीएचसी पर कंट्रोल रूम 24 घण्टों संचालित किया जाय। जिले पर 05542-287774 कंट्रोल रूम का नम्बर संचालित है। उन्होने निर्देश दिया कि अन्य सभी कंट्रोल रूम के नम्बर भी प्रचारित-प्रसारित किये जाय जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में जून माह तक 125 डेंगू के मरीज आये थे, जो अभी तक इस वर्ष मात्र 02 है। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में एईएस के 13 मरीज आये थे, जो अभी तक मात्र 07 है। उन्होने बताया कि सभी सीएचसी पीएचसी पर संचारी रोग तथा दिमागी बुखार के उपचार की व्यवस्था है। रोगियों को अस्पताल लाने लेजाने के लिए एंबुलेन्स 102 एवं 108 उपयोग में लाया जायेंगा। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, डाॅ0 जलज, सावित्री देवी, डाॅ0 राकेश मणि सभी एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!