वृक्षारोपण महाअभियान में जनपद को प्रदेश स्तर में मिली 12वीं रैंक,डीएफओ ने जताया आभार

गोण्डा(रुबल कमलापुरी)। 5 जुलाई को शुरू हुए वृक्षारोपण महा अभियान में जनपद गोंडा को प्रदेश में 12 वीं रैंक हासिल हुई है। जनपद गोंडा में एक ही दिन में 4088880 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष 44 लाख 30,580 पौधों का रोपण किया गया जो कि शासन द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य का 108.36% रहा। जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं प्रेरणादायी निर्देशन में लक्ष्य से अधिक कुल 4430583 पौधों का रोपण किया गया जो कि लक्ष्य का 108.36% है जिससे जनपद को प्रदेश में 12वा स्थान हासिल हो सका है । प्रभागीय वन अधिकारी आरके त्रिपाठी ने बताया कि 5 जुलाई को हुए पौधरोपण में वन विभाग द्वारा 15 लाख 91 हजार 775, ग्राम्य विकास विभाग विभाग द्वारा 1513223, कृषि विभाग द्वारा 588580, राजस्व विभाग द्वारा 195558, पंचायती राज विभाग द्वारा 171400 तथा उद्यान विभाग द्वारा 105300 सहित अन्य विभागों को मिलाकर कुल 44 लाख 30 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। वृक्षारोपण महा अभियान के भागीदार बने जनपद के नोडल अधिकारी डॉ शेखर द्वारा 625 पौधों का रोपण स्वयं किया गया। डीएफओ आरके त्रिपाठी ने इस वृक्षारोपण अभियान के सफल संचालन करने एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर हम सभी कार्यंदायी विभाग तथा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल को कोटिशः बधाई देते हुए आभार वयक्त किया है।