शाहाबाद में विश्व रक्तदान दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

शाहाबाद, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज नगर के एक मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर हरदोई की रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से संपन्न हुआ इस मौके पर तमाम बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश प्रवाहित किया सालासर तारीख खान इंदु अरोरा नीरज नरूला समेत कई लोगों ने रक्तदान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। वही नीरज नरूला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इससे तमाम जिंदगी यों को जीवन मिलता है उन्होंने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के अनुसार प्रत्येक 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सोसायटी द्वारा यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है इस मौके पर संस्था के सेक्रेटरी आलोक श्रीवास्तव संजू बाबा विशाल गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।