Hardoi

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने दो घण्टे अधिक काम कर जताया विरोध

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियो ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के चौथे चरण मे काली पट्टी बाँधकर दो घण्टे अधिक कार्य करना शुरू कर दिया है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश सूचना मंत्री मो. जावेद खान ने बताया कि जिला हरदोई समेत प्रदेश मे 80 हजार संविदा कर्मी व दो लाख आशा कार्यकर्ताओं की तमाम माँगे छः साल से उठायी जा रही है, लेकिन शासन इनका निराकरण नही करा रहा है।

जबकि कोविड -19 महामारी मे भी यह कर्मी अपनी जान जोखिम मे डालकर काम कर रहे है, मांगपत्र मे नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन देने या रिजवी कमेटी की सिफारिशे लागू करने नियमित पदो के सापेक्ष कार्यरत संविदाकर्मियों को रिक्त पदो पर समायोजित करने आउटसोर्सिंग व ठेका प्रथा पर रोकथाम, आशा कार्यकर्ताओं को आँगनबाडी़ कार्यकर्ताओ की तरह तय मानदेय निर्धारित करने समेत अनेक माँगे उठाई गयी है, उन्होने बताया कि आंदोलन के पहले चरण मे प्रदेश के लगभग 200 मंत्री सांसद विधायक, राज्यसभा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियो से पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया था माँगे नही मानने पर आंदोलन का चौथा चरण शुरू हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!