Rampur
सप्ताहिक लॉकडाउन के दूसरे दिन कोतवाल ने पुलिस बल के साथ नगर में किया भ्रमण
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
टांडा(रामपुर) । साप्ताहिक लॉकडाउन के आखरी दिन रविवार को सुबह से ही कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य बाजार काजीपुरा आदि का भ्रमण किया । इस दौरान वाहन चालकों तथा छोटे दुकानदार जो अपनी दुकान खोले बैठे थे उनको लॉकडाउन का अनुपालन न करने पर फटकार लगाई तथा चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने को कहा।इस दौरान बाजारों में लगे ठेले और फड़ वालों में भी हड़कंप मचा रहा ।जबकि नगर का मुख्य मार्ग जो कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश उत्तराखंड को जोड़ता है जहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है, लॉकडाउन के चलते बाजार के साथ साथ सड़कों पर भी पूर्ण रूप से सन्नाटा छाया रहा ।