हत्या का अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक पिस्टल व 02 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद।
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई श्री अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धऱ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह मोहनगंज चौराहे पर मौजूद थे । मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लालपुर में दुकान मालिक की हत्या करने वाला व्यक्ति पीढ़ी से मोहनगंज की ओर पुनः कोई गम्भीर घटना करने के लिये मोटरसाइकिल से आ रहा है । इस सूचना पर धर्मे मोड़ के पास नाकाबन्दी कर इन्तजार करने लगे कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उक्त व्यक्ति ने रुकने के बजाय पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे का0 धीरेन्द्र कुमार को बाएं हाथ में गोली लग गई । आत्म रक्षा में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव द्वारा एक फायर, उ0नि0 विनोद यादव द्वारा एक फायर किया गया जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी । गोली लगने से बदमाश घायल होकर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया । मौके से 01 अदद देशी पिस्टल, 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तों की तलाशी में लूट के 1580 रुपये नगद बरामद हुए । अभियुक्त को समय करीब 09:20 बजे रात्रि में हिरासत में लिया गया । पूछताछ में उसने अपना नाम समर बहादुर उर्फ तिलकू पुत्र रामफेर उर्फ लाले नि0 ग्राम पूरे अलादीन मजरे भीखीपुर थाना मोहनगंज बताया । कड़ाई से पूछने पर उसने लालपुर निवासी रामकुमार पाल की हत्या के बारे में जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।