Basti

हियुवा ने किया चीन के समान का विरोध चीन के राष्ट्रपति का फुका पुतला

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई अपने जिला प्रभारी अजय अज्जू हिंदुस्तानी जी के नेतृत्व में बीती रात चीन के सैनिकों द्वारा की गई भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के विरोध में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जिला कार्यालय के सामने न्याय मार्ग पर फूंका गया जिला प्रभारी अजय अज्जू हिंदुस्तानी जी ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार अपने सभी कार्यों को छोड़कर सबसे पहले चीनी सैनिकों को सबक सिखाते हुए 20 जवानों के बदले 2000 जवान मारे तब जाकर देश के वीर सैनिकों को उचित सम्मान मिल सकेगा। हमारे देशवासियों को भी राहत पहुंचेगी इसी वक्त ही चाइना को घुटने के बल लाने की आवश्यकता है अन्यथा चाइना के साथ नेपाल भी सर उठाने का प्रयास कर रहा है इससे भी कुचलने की आवश्यकता है।अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा वार्ता से सारे समाधान नहीं होते क्योंकि अभी तक हम लोगों ने बहुत माला पहनाया हो लेकिन अब गोली की आवश्यकता है क्योंकि हम अपने जवानों को शहीद होते नहीं देख सकते पहले पाकिस्तान इसके बाद नेपाल और चाइना इन तीनों देशों को भारत को कड़ा रुख लेकर सही सबक सिखाने की जरूरत है इस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी से विनम्रता से बार-बार निवेदन करता हूं कि पहले देश के जवानों को सुरक्षित रखने की हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस विरोध में जिला महामंत्री कन्हैया लाल ,जिला संयोजक बबलू निषाद ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल ,विवेक हिंदू ,सह मीडिया प्रभारी राकेश चौधरी, आईटी सेल बनकटी दिव्यांशु, आर्यन चौधरी ,सिद्धार्थ ,अनिल चौधरी,सुरेंद्र चौधरी,धर्म देव चौधरी , सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य अमृतलाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!