अमेठी कलेक्ट्रेट फिर सील, मिला कोरोना का दूसरा पॉजिटिव

असलहा लिपिक के बाद साथी की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव।
अमेठी । जिला कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों में कोरोंना तेजी से फैल रहा है। विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय के असलहा क्लर्क को कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसका कोविड एल 1 अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बुधवार को उसी कार्यालय में उसके बगल में बैठने वाले प्रदीप कुमार को भी जांच में कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसकी वजह से एक बार फिर कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया है। कोरोंना के बढते केस की वजह से लोगों में दहशत फैल गई है। अमेठी में पटरी पर लौट रही जिंदगी लगता है कोरोना की वजह से एक बार फिर बेपटरी हो सकती है । उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। पूरे परिसर व कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश शुक्ला का कहना है कि कोरोना से बचाव का तरीका है कि हर समय सतर्कता बरती जाए औऱ सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जाय। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष केवल प्रसाद शुक्ल का कहना है कि बार के सभी 147 अधिवक्ताओं, मुंशी, स्टाम्प वेंडर तक की कोरोना की जांच कराई गई है।