HardoiUttar Pradesh

अलग अलग हादसों में हुई तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कछौना, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इससे दोनों के परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।
पहला हादसा
बुधवार की रात को हुआ जिसमें प्रेम (38) पुत्र लल्लू निवासी इमलीपुर थाना कछौना जनपद हरदोई जो कि बुधवार रात तकरीबन 8 बजे घर से चौराहे दूध लेने के लिए साईकल से निकला था। दूध लेकर वापस जाते समय स्टेशन चौराहा रास्ते पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी वाली मोड़ पर ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी जिससे वो जमीन पर गिर गया। ट्रैक्टर का पिछला पहिया प्रेम पर चढ़ गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक राजेश कुशवाहा निवासी मोहल्ला चंद्रा नगर कुकुही अपना ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में प्रेम को सीएचसी कछौना ले गए जहां डॉक्टर मनीष मिश्रा ने प्रेम की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहां रात को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। हरदोई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रेम के 3 बच्चे (दो लड़के व एक लड़की) है जबकि पत्नी गर्भवती है।
दूसरा हादसा
बृहस्पतिवार को दोपहर नगर के मुख्य चौराहे पर हुआ। एक आदमी पानी पीते-पीते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीपाल (38) पुत्र स्व: राजाराम निवासी मढियाखेड़ा थाना माधौगंज जो कि पिछले काफी समय से बीमार था कुछ दिनों पूर्व उसने अपने हृदय का ऑपरेशन भी करवाया था। श्रीपाल अपने गांव के ही एक साथी के साथ मोटरसाईकल से अपनी दवा लेने कछौना अस्पताल आया था। फ़ोन में रिचार्ज करवाने के लिए चौराहे पर स्थित दुकान पर पहुँचा, गर्मी से हताहत उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी तभी उसने पानी मांगा, पानी पीते-पीते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास खड़े लोगो ने आनन-,फानन में उसे सीएचसी कछौना पहुँचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीपाल 2 हफ़्ते पहले लुधियाना से आया था।
तीसरा हादसा
कछौना ब्लॉक के ग्राम तुसौरा में हुआ। बीती रात खेमकरन (59) पुत्र पोखई रात को अपने परिवार समेत छत पर सो रहा था। लगभग 2 बजे खेमकरन को प्यास लगी तो पानी पीने के लिए सीढ़ी से नीचे उतर रहा था उसी वक़्त उसका पैर फिसल गया जिससे वो नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घर वाले खेमकरन को जिला अस्पताल हरदोई लेकर गए जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!