Auraiya

आर्थिक तंगी से तंग आकर माँ बेटे ने आत्महत्या

 

 

रुरुकला/बिधूना/औरैया( मनोजकुमार)।
बिधूना कोतवाली के रुरुकलां गांव मे आर्थिक तंगी से परेशान मां बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है,ग्रामीणो की माने तो मृतक ने कुछ जमीन कटौती पर ली थी ।जिसमे गेंहू एवं आलू की फसल में नुकसान हुआ खेती मे लाखो घाटा होने के कारण आर्थिक रुप से मृतक अवध किशोर परेशान रहने लगा था ।ग्रामीण वही ग्रामीणों की माने तो सोसाइड क्यों किया इसके बारे में हम नही कह सकते आज अबध किशोर ने अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां के साथ जहर खाकर जान दे दी है ।
ग्रामीण लेकिन मौके पर पहुचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी अभी आत्महत्या के पीछे कारण बता  पाने मे असमर्थ है और साक्ष्य जुटाने के बाद ही कुछ बोलने की बात कर रहे है ,घटना के सबंध मे बताया जा रहा है कि रुरुकला गांव के रहने वाला अवध किशोर अपनी बूढ़ी मां किशोरी देवी और अपनी बुआ राजमती के साथ  एक पुराने से मकान मे रहता था और उसने कुछ जमीन कटौती पर ली थी। लेकिन फसल का नुकसान होने के कारण अवध किशोर आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहने लगा,।और उसे अपने परिवार के भरण पोषण न कर पाने का संकट दिखायी देने लगा ,जिसके बाद अवध किशोर ने अपनी मां के साथ ये जानलेवा कदम उठा लिया ,।आपको बता दे कि अवध किशोर के पिता रामचंद्र की पहले मौत हो चुकी थी ।जिसके बाद से परिवार की जिम्मेदारी अवध किशोर पर थी।,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच मे जुट गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!