Basti

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक – डीएम

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। मेडिकल कालेज में पूर्ण निर्माण कार्यो को बार-बार कहने के बावजूद हैण्डओवर न करने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि लगभग 83 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है फिर भी वाटर सप्लाई, लैण्डस्केपिंग, रोड़ तथा मल्टीपर्पज हाल का कार्य अभी अधूरा है। शासन द्वारा इसके निर्माण के लिए पूरी धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है फिर भी कार्य पूरा नही हो रहा है। समीक्षा में उन्होने पाया कि 07 कार्यदायी संस्थाओ के पास 01 करोड़ से अधिक लागत के 57 कार्य है परन्तु 08 अभी तक अनारम्भ है। जिलाधिकारी ने इस पर भी असंतोष व्यक्त किया। समीक्षा में उन्होने यह भी पाया कि स्वास्थ्य विभाग के 30 वेलनेस सेण्टर बनकर तैयार हो गये है और उसमें काम भी शुरू हो गया है परन्तु अभी तक थर्ड पार्टी असेसमेण्ट न होने के कारण विभाग को हैण्डओवर नही हुआ है। सी एण्ड डीएस के निर्माण कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यो पर नाराजगी व्यक्त किया है तथा इनके अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। कम्पनी बाग स्थित जजेज कम्पाउण्ड में निर्माण कार्य तो पूरा हो गया है परन्तु रंगाई-पोताई बाकी है। 01 करोड, रूपये से अधिक लागत के 07 काम है परन्तु अभी तक मात्र 01 काम सेल्टरहोम का पूरा हुआ है। इंजीनियरिग कालेज का काम अधूरा है। उपरोक्त दोनो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहें और उनके प्रतिस्थानीय निर्माण कार्यो की प्रगति का समुचित जवाब नही दे पाये जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी निर्माण एजेन्सी प्राप्त धनराशि का 75 प्रतिशत व्यय करने के तत्काल बाद सक्षम स्तर से उपभोग प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध करायेंगे। कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सीडीओ को नियमित जाॅच के लिए निर्देशित किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि भवन निर्माण से संबंधित विभागीय अधिकारी भी सक्रियता दिखाये तथा नियमित रूप से निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते रहें। समीक्षा में उन्होने पाया कि रूधौली तथा भानपुर में फायर स्टेशन का काम शुरू हो गया है। आईटीआई बस्ती में बाउण्ड्रीवाल नाली तथा स्थल विकास का कार्य कराने के लिए धन प्राप्त हो गया है। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी शुभनारायण राव तथा कार्यदायी संस्थाओ यूपीसिडको, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आवास विकास परिषद एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओ के अभियन्तागण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!