कांग्रेस का पेट्रोलियम मूल्य विरोध प्रदर्शन
बाजारशुकुल। डीजल, पेट्रोल में लगातार हो रही मूल्य बृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता को सौंपा। उन्होंने उक्त ज्ञापन को यथोचित स्थान तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया। देश की भाजपा सरकार के खिलाफ पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सेंट जान इंटर कालेज में एकत्रित होकर अपनी भड़ास निकाली और चरम पर पहुंची मंहगाई, बेरोजगारी औऱ डीज़ल, पेट्रोल व गैस के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों के लिए जबाब देह बताया। वहां से करीब 300 मीटर दूर ब्लाक मुख्यालय तक नारेबाजी करते कांग्रेस के लोगों ने बढ़े हुए डीजल व पेट्रोल की कीमत को घटाने की मांग की। इस दौरान विजय पासी, राजकुमार चौहान,सुरेश श्रीवास्तव,जीते डर शुक्ल,के डी मिश्र,बब्बन दुबे,राजीव त्रिवेदी,राम सुंदर यादव,बिनोद मौर्य,महबूब अली,श्रीनिवास,त्रिलोकी,शुभम,धर्मराज बहेलिया,सुभाषआदि कांग्रेसी मौजूद रहे।