कोरोना के चलते विद्यालय आने में डर रहे छात्र व अभिभावक
फुरसतगंज-अमेठी। कोरोना वायरस के चलते राजकीय इंटर कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आमद अब तक केवल 10% ही है । फुरसतगंज में कक्षा 6, 9 और 11 में प्रवेश के लिए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज द्वारा पिछले कई दिनों से प्रारंभ है परंतु कोरोना वायरस के चलते अब तक कक्षा 6 में 11 बच्चों ने तो कक्षा 9 में 10 बच्चों ने और कक्षा 11 में 6 बच्चों ने ही प्रवेश लिया है। संस्थान के प्रवक्ता इंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष अब तक नई कक्षा में प्रवेश लेने वालों की संख्या बहुत कम है और जो भी छात्र कॉलेज में प्रवेश के लिए आता है उसका पहले थर्मामीटर चेक तापमान चेक किया जाता है और उसके हाथों को सैनिटाइज कराने के उपरांत ही आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। कॉलेज के सहायक अध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रवेश के लिए कक्षा 6, 7 व 8 शासन द्वारा निशुल्क है तथा कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना पड़ता है। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक देवेश त्रिपाठी अनिल विश्वकर्मा राजेश सिंह सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।