GorakhpurUttar Pradeshब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल ने उड़ाई किसानों की नींद, खेतों में पीट रहे थालियां

गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल ने उड़ाई किसानों की नींद, खेतों में पीट रहे थालियां

जनपद के सहजनवां ,जंगल कौड़िया, कैम्पियरगंज क्षेत्रों में देखी गयी टिड्डीयां किसान परेशान

गोरखपुर(विनय तिवारी/मो0 नजीब)।देश के कई राज्‍यों में टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सिरदर्द बना टिड्डियों का दल अंबेडकरनगर और संतकबीरनगर होते हुए गोरखपुर पहुंच गया है. टिड्डी दल की वजह से किसान परेशान हैं और दिन-रात खेतों में पहरा दे रहे हैं. टिड्डियों के दल को भगाने के लिए किसान थालियां पीटने के साथ-साथ आवाजें भी लगा रहे हैं टिड्डियों के हमले ने गोरखपुर के उत्तर-पश्चिमी गांवों के किसानों की नींद उड़ा दी है गोरखपुर के उत्तर-पश्चिम ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है कौड़िया और मीरपुर के किसानों में दहशत है किसानों का कहना है कि टिड्डियों के आने की वजह से उन्‍हें डर बना हुआ है किसान दिन-रात खेतों में ही रहते हैं आवाज लगाकर उन्‍हें भगाने की कोशिश करते हैं टिड्डी दल मक्‍के की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है किसान बारी-बारी से दिन-रात जगकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं गोरखपुर के उत्तरी छोर के ग्रामीण इलाकों में भी किसान हैरान परेशान हैं खेतों में धान के पौध की रोपाई का कार्य जारी है. जिन किसानों ने धान के पौध की रोपाई की है उन खेतों की रखवाली के लिए किसान दिन-रात पहरा दे रहे हैं. इसके साथ ही आम के बाग और सब्‍जी की खेती करने वाले किसान टिड्डियों के आक्रमण को विफल करने के लिए समूह बनाकर खेत में थाली ढोल और ड्रम बजाकर उनको भगाने में जुटे हैं किसानों की मानें तो एक किलोमीटर लंबे टिड्डियों के दल को खेतों के ऊपर मंडराता देखकर ही उनके हाथ-पांव फूलने लगते हैं. किसान हवा के रुख के साथ-साथ टि‍ड्डी दल को भगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं चन्दीपुर मुहम्मदपुर हगनाटोला खलंगाटोला करीमनगर हरनामपुर रमवापुर भौरावारी मछलीगांव बलुआ सोनौरा समेत कैम्पियरगंज के दर्जनों गांवो में टिड्डियों का दल आसमान में मंडरा रहा है टि‍ड्डी दल पेड़-पौधे और सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है यही वजह है कि किसान दहशत में हैं
टि‍ड्डी दल को लेकर एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही आपदा विभाग की तरफ से सभी आपदा मित्रों बीडीओ और प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर उन्हें टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए तैयार किया गया है पहले भी किसानों को ऐसे हमले से निपटने के लिए प्रेरित किया गया था फायर बिग्रेड की टीम भी दवा का छिड़काव करने के लिए तैयार है उन्‍होंने बताया कि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!