ग्राम सभा की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर खूनी संघर्ष
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
तिलोई अमेठी। थाना मोहनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर में ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये है।घायलों को सीएचसी तिलोई भेजवाया गया है
थाना क्षेत्र के गांव रामनगर से अकबरपुर फर्शी मार्ग पर ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो भाइयों में लम्बे अरसे से विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव की शिकायत मोहनगंज पुलिस से भी दर्ज कराई गई थी।स्थानीय पुलिस द्वारा मंगलवार को दोनों पक्षों में सुलह समझौता करवा कर मामले की इतिश्री कर दी गई जिसका नतीजा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।बताते चलें कि ग्राम समाज की भूमि पर राम खेलावन पुत्र सुक्खी द्वारा रविवार को निर्माण किया जा रहा था जिस पर गांव के लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई थी।रविवार की दोपहर में हुये खूनी संघर्ष में राम खेलावन व उनके बेटे धर्मराज,उदयराज,हेमराज समेत महिलाएं तो दूसरे पक्ष से अर्जुन व उनके भाई अशोक,कमलेश, देवमती, गीता,प्रेमकुमारी घायल हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया गया है जहां पर दो लोगों की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा घायलों को डॉक्टरी के लिए भेजा गया हैं