दिन में भी जलती हैं हाई मास्क लाइटें
पालिका प्रशासन को कोई चिंता नहीं
जायस-अमेठी(संवाददाता) । नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण टाउन में लगे बिजली के खम्भों मे दिन भर जलती है लाईट, उर्जा का हो रहा दुरुपयोग । कस्बे के अन्दर टाउन एवं सड़क किनारे लगे हाई मास्ट लाईंटें एवं खम्भों में दिन भर जलती है बिजली । जब कि बिजली का कार्य रात्रि के अंधेरों के दौरान रोशन करने का होता है । नगर पालिका पारिषद मे भारी भरकम फौज होने के बाद भी इसको बन्द नही किया जाता जिससे ऊर्जा का दुरूपयोग हो रहा है । इस समय कोयला के संकट को लेकर प्रदेश के तापीय उत्पादन गृहों से होने वाले उत्पादन पर भी असर पड रहा है । उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रदेश की जनता को निश्चित शेड्यूल के अनुरूप भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नही कर पा रही है जबकि पालिका प्राशासन की लापरवाही के कारण रात मे इलाके को रोशन करने वाली बिजली दिन भर जला करती । पालिका प्रशासन के इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी की नियुक्त अलग होती है जिन पर बिजली से सम्बन्धी कार्यों के निस्तारण की जिम्मेदारी होती है । ये कर्मचारी अपने कर्तब्य के प्राति संवेदनशील नजर नही आ रहे है जिससे ऊर्जा बरबाद हो रही है जिसकी वजह से अनावश्यक विद्युत खर्च के उपकरणों के भी जल्दी नष्ट हो जाने का ख़तरा पैदा है।