दौरे के दूसरे दिन नगर पंचायत अमेठी का निरीक्षण
साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, सेनेटाइजेशन के निर्देश
अमेठी। जनपद की नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दूसरे दिन जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के साथ नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नं 1 व 2 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा स्प्रे सैनिटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से पूछताछ कर इसकी जानकारी भी की। उन्होंने कोविड-19/संचारी रोगों के रोकथाम, जल निकासी व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में प्रशासनिक प्रयासों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त इंटरलाकिंग व नाली की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये तथा अवगत कराया कि जल जमाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों का संक्रमण होता है अतः किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 व संचारी रोगों के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जनपदों में 3 दिन वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में 3 दिन जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा एंटी लार्वा स्प्रे फॉगिंग व फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया जाए। अपर मुख्य सचिव ने मौके पर उपस्थित मुहल्ले वासियों को अवगत कराया कि दूषित जल पीने से हेपेटाइटिस-ए, पोलियो, टाईफाइड, आन्त्रशोथ, कालरा जैसी बीमारियाँ फैलती हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयं भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, वर्तमान में कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं। इस दौरान वार्ड नंबर 2 के दयाशंकर ने अपर मुख्य सचिव से आवास की मांग किया तथा भगवानदेई पत्नी राम प्यारे ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत किया जिस पर उन्होंने मौके पर ही उप जिला अधिकारी अमेठी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी को निर्देशित किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने L1 कोविड हॉस्पिटल गौरीगंज का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाले खाने, साफ सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना किया तथा आगे भी इसी तरह कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार अमेठी पल्लवी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।