Basti

धन की उपलब्धता होने पर प्रत्येक दिन कार्य कराए – मण्डलायुक्त

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)।मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने प्रवासी कामगारांे को रोजगार उपलब्ध कराने, निर्माण कार्यो में तेजी लाने तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपायों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। वे मण्डलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की षिथिलता या लापरवाही क्षम्य नही होंगी।
उन्होने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि, मैनुफैक्चरिंग तथा सेवा क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होने कहा कि मत्स्य पालन, उद्यान, डेयरी, पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार से तुरन्त आमदनी शुरू हो जाती है। इसके अलावा इन विभागों द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी संचालित किया जाय। मैनुफैक्चरिंग में एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा योजना एंव रोजगार मेले का आयोजन किया जा सकता है। सेवा क्षेत्र में डूडा, एनआरएलएम, समाज कल्याण विभागों द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। मुद्रा लोन योजना तथा डीआरआई के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यो को तेजी से आगे बढाने पर बल दिया। उन्होने कहा कि धन की उपलब्धता होने पर प्रत्येक दिन कार्य कराये। धन व्यय करके पुनः शेष धन की डिमांड कर लें। इससे भी प्रवासी कामगारों को काम मिल सकेंगा। मण्डलायुक्त ने कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नही है। इससे बचाव के सभी उपाय किए जाय। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। प्रत्येक कार्यालय में कोरोना से सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जाय। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।मण्डलायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधाओं के उपलब्धता के बारे में समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की जाॅच करायी जाय। निगरानी समितियों को सक्रिय करके गा्रमीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय। बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त स्वचालित हैण्ड सेनेटाईजेशन मशीन का उद्घाटन किया। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका तथा एडीएम रमेश चन्द्र ने विभिन्न विषयों पर मण्डलायुक्त को आवश्यक जानकारी दिया। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में अपर आयुक्त वृजकिशोर, डीएफओ नवीन कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, आरपी सिंह, अजीत श्रीवास्तव, इन्द्रपाल सिंह, डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 नवनीत कुमार, सीएमएस, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!