फीस माफ करने को लेकर पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा ने प्रशासनिक अधिकारी को दिया ज्ञापन
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। निजी स्कूलों में लाकडाउन पीायड का फीस माफ किये जाने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर लाकडाउन अवधि का फीस न जमा करने सम्बन्धी आदेश जारी करने की मांग किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि लाकडाउन के कारण लोगों के हाथों से रोजगार छिन गये, निजी कार्य या व्यवसाय करने वालों की कमर टूट गयी। ऐसे मे अभिभावकों के साथ सहानूभूति का रवैया न अपनाकर उन पर फीस का दबाव बनाना किसी भी प्रकार से उचित नही है। उन्होने कहा हैरानी तो इस बात की है जहां प्रधानमंत्री ने जरूरतंमदों को नवम्बर तक का राशन मुफ्त देने का अभियान चलाया है वही सदर विधायक का स्कूल संचालकों की राग में राग मिलाना परेशान हाल अभिभावकों का मजाक उड़ाना है।