Amethi
मार्ग बदहाल ग्रामीण बेहाल, बरसात में पैदल भी चलना कठिन
शुकुल बाजार-अमेठी। जहां एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार विकास खंड के ग्राम सभाओं के मार्गो को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के जिम्मेदार अधिकारी ही सरकारी योजनाओं पर पतीला लगा रहे है। मामला विकास खंड के ग्राम सभा माझगांव का है। लिंक रोड मांझगांव से संसारपुर माइनर पर कच्ची सड़क रास्ते का है जो ग्राम पुरे भवनी के एक पुरवा को जोड़ता है पर आज तक इस पर किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं आकर्षित हो सका है। इस रास्ते से लोगों का चलना बहुत ही मुश्किल है। वही विकासखंड के 3 ग्राम सभाओं के मकड़जाल फंसा पूरे लदई, पाली, बूबूपुर व अहमदपुर जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं । गांव की बदहाल सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।