Uncategorised

मुंबई : एफ-उतर विभाग में मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

मुंबई (एसपी पांडेय)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग -समग्र शिक्षा अभियान के तत्त्वावधान में एफ – उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी मुख्तार शाह, विभाग निरीक्षक- जगदीश एन गायकवाड़, प्रीती पाटिल, कनि . पर्यवेक्षक- मधुकर माली व यू आर सी 10 के सक्रिय कार्यकारी अधिकारियों तथा सदस्यों के मार्गदर्शन व निर्देशन में सभी माध्यम की शालओं मे कोविड -19 करोना के सुरक्षात्मक उपायों के अन्तर्गत सफलतापूर्वक इयत्ता 1ली से 8वीं के विद्यार्थियों/पालकों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया ।इस कार्य में एफ- उत्तर विभाग के सभी सम्माननीय नगरसेवक,जनप्रतिनिधि, समाजसेवक, सभी मुख्याध्यापक, तथा विभाग के सक्रिय शिक्षकों का उत्तम योगदान रहा।एफ – उत्तर विभाग के मुख्य शिक्षकों तथा शिक्षको के रूप में भगवान भुसारा, किशोर जाधव, सूर्यकांत विरकर, लीलावती सिंह, रणबीर कौर, हवलदार सिंह, लक्ष्मी पोटे, मोहिनी कावले, दिग्विजय सांगल्रे, अरविंद कु पांडेय , आनंद सिंह सहित तमाम मुख्य शिक्षकों तथा शिक्षकों की अग्रगण्य भूमिका पाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!