Uncategorised

मुंबई : ऑनलाइन अध्यापन की तैयारी में जुटा मनपा शिक्षण विभाग

मुंबई(एसपी पांडेय)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका- शिक्षण विभाग ने अपने प्रशासकीय दायरे के अधीनस्थ मनपा शाला तथा खाजगी अनुदानित व विना अनुदानित प्राथमिक शालाओं के सभी शिक्षकों और मुख्याध्यापकों के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ऑनलाइन अध्यापन के विषय में प्रशिक्षण का आयोजन किया है । इस प्रशिक्षण में मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, शिक्षण समिति अध्यक्षा श्रीमती अंजली नाईक, सह-आयुक्त (शिक्षण) श्री आशुतोष सलिल व शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर व अन्य प्रतिदिन 5000 से अधिक शिक्षक तथा अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। उपशिक्षणाधिकारी (जि.प्र.कें.) इंदरसिंह कड़ाकोटी ने बताया, 15 जून से शुरू होने वाले नवीन शैक्षणिक वर्ष में विद्यमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण- सत्र का आयोजन किया गया है, इसके मुख्य मुद्दों में -ऑनलाइन अध्यापन करने हेतु आवश्यक माहिती तंत्रज्ञान विषयक कौशल की जानकारी देना और शिक्षकों के समक्ष आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उत्कृष्ट ई-लर्निंग का अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक कौशल की जानकारी देना जैसे विषयों का समावेश है सोमवार दिनांक 9 जून को पूर्व उप नगर, मंगलवार दि.10 जून को पश्चिम उपनगर और बुधवार दि.11 जून को शहर क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थी सहभागी होंगे│

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!