HardoiUttar Pradesh

विधायक रानू सिंह ने बलिदान दिवस पर डॉ मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने सवायजपुर कार्यालय पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें मानवता का उपासक और सिद्धांतवादी बताया।

विधायक श्री सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी का कहना था कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक है। इसलिए डॉ मुखर्जी धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी थे। विधायक रानू सिंह ने कहा कि 6 जुलाई 1901 को जन्मे डॉ मुखर्जी की 23 जून 1953 को रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। विधायक ने भारतीय जन संघ के संस्थापक, देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अभिजात देशभक्त और महान शिक्षाविद, पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज डॉ मुखर्जी का सपना साकार हो गया, वह कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए पूरी तरह संकल्पित थे । इस अवसर पर मण्ड़ल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, बूथ अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, राम मोहन कुशवाहा, राजेश दीक्षित, सहित बूथ कमेटी के सम्मानित सदस्य गण एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विद्याभारती प्रकल्प के विकास शुक्ला आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!