Amethi

सपाइयों ने अपने खर्च से किया सड़क की मरम्मत

 

तिलोई-अमेठी। थाना शिवरतन गंज क्षेत्र के सेमरौता इन्हौना मार्ग पर एक कार खराब रोड औऱ गुमिया नाले पर पुल में रेलिंग न होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई । जब यह खबर
तिलोई विधानसभा 178 के समाजसेवी और भावी प्रत्याशी मेहताब खान को लगी तो उन्हें बहुत दुख हुआ और उन्होंने अपने प्रतिनिधि मनीष चौहान और अपने अब्बू के द्वारा खराब सड़क और नैया के आसपास गड्ढो मे ईंट भट्ठे की राख और मिट्टी डलवा कर गड्ढा मुक्त किया। इस मौके पर मेहताब खान के प्रतिनिधि मनीष चौहान और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेहताब खान के प्रतिनिधि मनीष चौहान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर तरह से फेल होती हुई नजर आ रही है । सरकार के बस की कुछ नहीं है । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार नाले के टूटी हुई रेलिंग को नहीं बनाती है तो हमारे समाज सेवी मेहताब खान द्वारा रेलिंग भी बनवाया जाएगा । इस मौके पर मेहताब खान के अब्बू हाजी इकबाल ने कहा ये सरकार कुछ नहीं करेगी । हाजी इकबाल ने कहा अगर सरकार टूटी हुई रेलिंग को नहीं बनाती है तो हम
अपने खून पसीने की कमाई से रेलिंग को बनवाएंगे ताकि आने वाले समय में फिर ऐसी दुर्घटना ना हो। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विकास कुमार यादव जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जनपद अमेठी भी मौजूद रहे इन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब डबल इंजन की भाजपा सरकार बनी थी तो उन्होंने वादा किया था की गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे । भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कि आज सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन हादसा होते रहते हैं । यह डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल होती हुई नजर आ रही है इसके के साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश की सड़कें जब अच्छी रहेंगी तभी हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा । उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रेलिंग बनवाएं। अगर सरकार नहीं बनवा रही है तो मेहताब खान अपने खून पसीने की कमाई से रेलिंग बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!