Basti

हजारों परिवारों ने स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प, वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। हिन्दू जागरण मंच गोरक्षप्रान्त द्वारा बस्ती ,आर्यमगढ, गोरखपुर मण्डल के सभी जनपदो मे बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तथा विरोध प्रदर्शन के पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे देते हुये हिन्दू जागरण मंच गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश मंत्री राकेश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री डाo विजय प्रताप आर्य वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मिश्र प्रदेश उपाध्यक्ष डाo नविन कुमार प्रदेश प्रवक्ता / मिडिया प्रभारी विकास बरनवाल प्रदेश मंत्री रामजनम गोस्वमी विभाग अध्यक्ष आशुतोष ऋषि महाराज द्वारा किया गया। विरोध प्रदर्शन मे वक्ताओ ने कहा कि गलवान घाटी में झड़प आरसीईपी समझौते पर भारत द्वारा हस्ताक्षर न करना तथा देश में चल रही स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की लहर तथा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के कारण चीनी बाजार को पहुंचे सदमे का नतीजा है. हिन्दू जागरण मंच पूरे देश मे
स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत जन जागरण चला रहा है  जिसका उद्देश्य छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों द्वारा अधिक से अधिक रोजगार सृजन कर युवाओं वह देश को स्वावलंबी बनाना है चीन मूल रूप से कोई बहुत बड़ा देश नहीं है, लेकिन इसकी विस्तारवादी नीति तथा दूसरे देशों पर कब्जा करने के कारण आज यह बड़े स्वरूप में दिखाई देता है. चीन द्वारा ताइवान, मंगोलिया, हांगकांग, तिब्बत पर कब्जा किया जा चुका है तथा अब वह भारत को भी कब्जाना चाहता है. लेकिन मंगोलिया, ताइवान, हांगकांग व तिब्बत के नागरिक अपने आप को चीन का नागरिक स्वीकार नहीं करते, बल्कि अपना स्वतंत्र राष्ट्र चाहते हैं. अब यह जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है कि इन देशों के नागरिकों को स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में पहचान दिलाई जाए अपने बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीन के सैनिकों को बिना हथियारों का उपयोग किए हुए उनके कुकर्मों की सजा दी है, उनकी गर्दन मरोड़ी है. उसी प्रकार अब देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग व चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के द्वारा चीन की कमर को तोड़े कार्यकर्ताओं, क्षेत्र वासियों तथा मातृशक्ति ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने तथा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया.  कि चाइना का सामान कोई भी भारतीय नहीं खरीदेगा हिन्दू जागरण मंच गोरक्ष प्रान्त ने हर घर मे 20 दीपक जलाकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया था. आह्वान पर गोरक्ष प्रान्त के आर्यमगढ ,गोरखपुर, बस्ती मण्डल के सभी जिलो के हजारों घरों में परिवार सहित चीनी वस्तुओं एवं सेवाओं के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!