HardoiUttar Pradesh

हरदोई में खेल के मैदान, चकरोड, चारागाह, तालाब, कुंओं आदि को कराया जाएगा कब्जामुक्त

 

>> शहर से बाहर सभी तहसील की मुख्य रोडों पर 05 किलोमीटर तक दोनो तरफ 500-500 फूलदार वृक्ष रोपित किये जायेगें – पुलकित खरे

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों की आहूत बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश दिये कि गांवों में खेल के मैदान, चकरोड, चारागाह, तालाब, कुंओं आदि पर होने वाले अवैध कब्जों को तत्काल हटवाते हुए इनकी पैमाईश करायें तथा विवरण सहित आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि वर्तमान में भारी संख्या में प्रवासियों के आने से गांवों में अपराधिक घटनाओं में वृद्वि होने की सम्भावना है, इसलिए सभी उप जिलाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक लेखपाल एवं बीट सिपाहियों के माध्यम से घटनाओं पर नजर रखें तथा क्षेत्र के अपराधिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की वरासत, खसरा-खतौनी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तेजी से बनवाने के साथ ग्रामवसियों की लम्बित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने कहा कि शहर से बस्ती के बाहर सण्डीला, सवायजपुर, बिलग्राम, शाहाबाद एवं सीतापुर रोड पर 05 किलोमीटर तक दोनो तरफ 500-500 गुलमोहर, चम्पा, कचनार, अमलताश एवं डिनोमा के फूलदार वृक्ष रोपित किये जायेगें जिसके लिए संबंधित रोड के उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम आज ही अपनी-अपनी रोड पर होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में भौतिक सत्यापन कर लें तथा पीडब्लूडी एवं अपने विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से गड्ढ़ा खुदाई आदि का कार्य प्रारम्भ कर दें और निर्धारित तिथि पर सभी रोडों पर एक साथ वृक्षारोपण किया जायेगा तथा ट्री गार्ड की व्यवस्था सम्बन्धित नगरीय निकाय द्वारा की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीएफओ राकेश चन्द्रा, सभी उप जिलाधिकारी, डीडी कृषि आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!