Uttar Pradesh

प्रयागराज की नवाबगंज में 300 बीघा फसल जलकर खाक

गंगा के कछार स्थित मोहिउद्दीनपुर में आग लगने से 300 बीघा फसल जलकर नष्ट तीन घंटे की मशक्कत की बाद आग पर पाया काबू, नवाबगंज के मुहीउद्दीनपुर एव यूसुफपुर में हुई घटना

प्रयागराज। सोमवार की दोपहर गंगा के कछार में आग लगने से करीब तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तथा सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच पूरे कछार में हड़कंप मचा रहा। आग बुझने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुहीउद्दीनपुर एवं यूसुफ कछार की है।
नवाबगंज थाना अंतर्गत कछार क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब किसान सुबह खेत से कामकाज निपटा कर ही घर पहुंचे थे। ठीक बारह बजे आग की लपटें और धुएं की गूंज देख ग्रामीण सीधे घटना स्थल की ओर भागे। आग के रौद्र रूप देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गनीमत कि आधे घंटे में ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और प्रशासन की सूझ बूझ के साथ ही करीब तीन बजे यानी तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। ‌सिंघापुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मुश्किल तब बढ़ी जब पछुआ हवा तेजी से चलने लगी। तो आग ने और उग्र रूप धारण कर लिया। आग लगने से करीब तीन सौ बीघा क्षेत्रफल में फसल को नुकसान पहुंचा। किंतु गनीमत कि इसमें अधिकांश में हार्वेस्टर से फसलों की कटाई की जा चुकी थी, ऐसे में भूसे का नुकसान किसानों को अधिक पहुचा है। यद्यपि दर्जनभर किसानों की फसल भी आग की भेंट चढ़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि किसान मजहर अपने फसल की मड़ाई कर चुका था परंतु आग की चपेट में आने से उसकी पैदावार का अठारह बोरी गेहूं जलकर राख महज दो बोरी ही बचा पाने में सफल हो सका। इसीप्रकार मकदूमपुर के वकील यादव एवं पूरेघासी के रमाशंकर यादव का एक एक बीघा गेेहूं आग में समा गया। इस मौके पर नवाबगंज थाना प्रभारी अनूप स‌िंह, उप निरीक्षक अनुराग जायसवाल समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हल्का लेखपाल फिलहाल आग बुझने तक मौके पर पहुंच गये थे।
दर्जनों ग्रामीणों ने जान पर खेल पर आग बुझाने में की मदद
आग बुझाने में आसपास के कई गांवों के दर्जनों युवकों ने जान की बाजी लगाकर आग बुझाने में मदद की। जिसमें सुल्तानपुर के प्रदीप यादव, रामशंकर यादव, अतुल त्रिपाठी, ननके यादव, गिरजा सिंह यादव, तीर‌‌थ यादव आदि शामिल हैं। प्रदीप यादव के साथ कई लोगों ने अपने ट्रैक्टर से फसल की बगल में कई घंटे तक जुताई करते रहे ताकि आग आगे न बढ़ने पाये तो कईयों ने फायर बिग्रेड पाइप पकड़कर पुलिस की मदद की।
साठ पुलिस कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर पाया काबू
नवाबगंज थाना प्रभारी अनूप स‌िंह की अगुवाई में थानें के दर्जनों क‌र्मियों के अलावा पुलिस चौकी मंसूराबाद, आनापुर, लालागोपालगंज के आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी शामिल रहे तो करीब फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों में दर्जनभर अग्निशमन कर्मी भी काफी जद्दोजहद उठाई। हालांकि पुलिस दो वर्ष पूर्व हुई आगजनी की घटना में मची अफरा तफरी और बिगड़े माहौल से सबक लेते हुए काफी चौकन्ना नजर आयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!