Basti

50 से अधिक स्थानों पर सामुहिक योगाभ्यास कराया गया

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी के बीच विश्व योग दिवस 2020 मनाने का जज्बा कम हो जाएगा पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति ने इसे जन-जन के लिए सुलभ बनाकर घर-घर में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास विगत 10 जून से ही सोशल मीडिया के माध्यम से कराना प्रारंभ कर दिया है। इसके अलावा बस्ती जिले से प्रशिक्षित किए गए सैकड़ों शिक्षकों को फोन करके उन्हें घर-घर में योग प्रोटोकॉल की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि ज्ञात हो कि इस वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए बड़े कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं फिर भी आम जनमानस के विशेष आग्रह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ विद्यालयों व धार्मिक स्थलों पर सीमित लोगों की उपस्थिति में योग महोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष मानसून भी कुछ पहले आ चुका है और सूर्यग्रहण तथा कोरोना के भय से लोग बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर कम निकलना चाहेंगे ऐसे में इन सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए ऑनलाइन प्रोटोकॉल का अभ्यास पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा शुरू कर दिया गया है। डॉ प्रवेश कुमार योग शिक्षक प्रशिक्षक बस्ती ने बताया कि गत वर्ष पतंजलि योग समिति के माध्यम से जिले में लगभग पचीस स्थानों पर वृहद योग शिविरों का आयोजन किया गया था तथा 50 से अधिक स्थानो पर सामुहिक योगाभ्यास कराया गया था। अनुराग शुक्ल जिला प्रभारी युवा भारत समिति बस्ती न बताया कि जिले में आनन्द प्रताप सिंह, राजकुमार योगी, डॉ नवीन सिंह, सुभाष सोनी, राम मोहन पाल आदि को ऑनलाइन अभ्यास कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुभाष चंद्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि योग हमारे भीतर अलौकिक शक्तियों को जागृत कर हमें सामान्य से विशिष्ट बनाता है और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। संगीता यादव जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने जिले की महिलाओं को भी अपने क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों को योगाभ्यास कराने का निर्देश दिया है। कहा कि योगासन प्राणायाम व व्यायाम व्यक्ति को केवल प्रभावित ही नहीं करता बल्कि प्रकाशित भी करता है जिससे व्यक्ति के जीवन में शुभ का विस्तार होता है व अशुभ का विनाश होता है। इस अवसर पर विश्वनाथ शर्मा, सुभाष चन्द्र शुक्ल, डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी, सरोज त्रिपाठी, आदित्य नारायण गिरी, नवल किशोर चौधरी, अजीत कुमार पाण्डेय, देवव्रत आर्य, अनिल कुमार, विक्रमादित्य सिंह तहसील प्रभारी हरैया सहित अनेक योग शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!