दो पॉजिटिव के बाद भी एस ओ सी ने नहीं कराई जांच
अमेठी। जिला मुख्यालय के संयुक्त कार्यालय में कार्यरत असलहा बाबू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें चकबंदी विभाग के दो चकबंदी अधिकारी पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल भेजे गए। यहां तक कि बार एसोसिएशन की पहल पर सभी अधिवक्ता, मुंसी व टाइपिस्टों का भी टेस्ट कराया गया। सूत्रों की माने तो एस ओ सी राजकुमार ने अब तक अपना कोविड-19 का परीक्षण नहीं कराया। लोगों का कहना है कि दोनों चकबंदी अधिकारियों के साथ लगातार बैठक करने वाले एस ओ सी के संक्रमित होने का खतरा है। इनको तथा चकबंदी विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को परीक्षण करा लेना चाहिए। कलेक्ट्रेट में कार्यरत लोगों ने जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार से मांग की है कि एस ओ सी सहित सम्पूर्ण चकबंदी स्टाफ को परीक्षण कराने के लिए निर्देश पारित किया जाय।