Amethi

एमएलसी व विधायक ने की आदिशक्ति की पूजा अर्चना

मुसाफिरखाना-अमेठी(संवाददाता)। नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पंडालों पर जय माता दी के गुंजायमान जयकारों के साथ दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हुई इस दौरान क्षेत्र के कस्थुनी पश्चिम महाकालेश्वर दुर्गा पूजा समिति के संयोजन में स्थापित दुर्गा प्रतिमा पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया वही सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत कोछित सहित नगर व ग्रामीणाचलों में स्थापित मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां का प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार को नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी के अवसर पर क्षेत्र के कस्थुनी पश्चिम गांव में महाकालेश्वर दुर्गा पूजा समिति के संयोजन में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के पट खोलकर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने समिति के संयोजक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हनुमान प्रसाद जायसवाल के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मां का प्रसाद ग्रहण किया। वही सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत कोछित पहुंच कर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक प्रधान शिव दर्शन सिंह व कपिल सिंह सोनू सहित अन्य समर्थकों के साथ मां दुर्गा का विधि विधान पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया इसी क्रम में क्षेत्र के नगर व ग्रामीण अंचलों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खोल कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया माता रानी के पट खुलते ही उनके जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया इस दौरान वंशराज सिंह अजय सिंह धर्मेंद्र सिंह सिंटू जयसवाल प्रभात सिंह केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!