ओवरडोज देकर बच्चे को मौत के घाट उतारने वाली 5 नर्सों के ऊपर मुकदमा दर्ज
बस्ती(ब्यूरों)। कलवारी थाना क्षेत्र के रहने वाले भैरोपुर के रहने वाले आशिफ अपने बीमार बच्चे को लेकर जिला बस्ती अस्पताल में पहुंचे उन्होंने डॉक्टर बीपी यादव को दिखाएं बीपी यादव ने कहा बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है उसे शाम तक एडमिट करना पड़ेगा उन्होंने अपने बच्चे फैजान को जिला चिल्ड्रन वार्ड नंबर दो में भर्ती कराया बीमार बच्चे के पिता ने स्टाफ नर्स से कहा बच्चे के इलाज चालू करिए तब स्टाफ नर्सों ने कहा चाय पी कर आ रही हूं 10 मिनट इंतजार करने के बाद पीड़ित के पिता ने करीब आधे घंटे तक इंतजार किया स्टाफ नर्स के इलाज ना करने पर पीड़ित डॉक्टर बी पी यादव को फोन लगाया जिससे नाराज स्टाफ नर्सों ने गुस्से में आकर फोन को गुस्से में काट कर पीड़ित पिता के हाथ में फोन थमा दिया और नर्स कुर्सी से उठ कर खड़ी हुई कहे चलो तुम्हारे बच्चे का इलाज अच्छे से करते हैं जितना इंजेक्शन लिखा गया था वह सारा का सारा ग्लूकोज में डालकर और बच्चे को लगा दिया बच्चा तड़पने लगा फिर पीड़ित पिता नर्स के पास पहुंचा कहा बच्चे को झटका आ रहा है तो नर्स ने कहा 10 मिनट बाद शांत हो जाएगा और 10 मिनट बाद बच्चे की सांस हमेशा हमेशा के लिए थम गई। इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेटरी जांच कराया गया जिसको उप न्यायिक अधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने जांच कर लापरवाही बरतने वाले के ऊपर रिपोर्ट लगाया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।