सपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के पति की कर दी पिटाई
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई व धमकियों से तंग अपनी जान की गुहार लगाते धरने पर बैठे थे विधायक
अमेठी(निर्वाण टाइम्स)। मंगलवार को अपने भाई उमेश के ड्राइवर शमीम और एक कार्यकर्ता बांके बिहारी सिंह की पिटाई और उसके संबंध में कोतवाली गौरीगंज द्वारा एफआईआर दर्ज न किये जाने से नाराज विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई व धमकियों से तंग आकर अपनी जान की गुहार लगाते धरने पर बैठे थे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज बुधवार की सुबह से उन्हें धरना समाप्त करने के लिए मान मनौव्वल कर रहे थे लेकिन विधायक अपने साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं की एफआईआर दर्ज किए बिना धरना समाप्त करने को तैयार नहीं थे। इसी बीच गौरीगंज कोतवाली के सामने से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को सड़क पर खड़े विधायक समर्थकों ने रोका तो वे अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ी सहित कोतवाली के अन्दर घुस गए। उन्हें देखते ही सपा विधायक राकेश प्रताप सिंंह आक्रोशित हो गए और अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा। इस दौरान खूब गाली गलौज हुआ और पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही। मतदान दिवस के एक दिन पहले ही गौरीगंज नगर पालिका में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाया। हाथापाई में विधायक के भतीजे अरुणेंद्र सिंह को भी चोट लगी है। पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दोनो पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। भाजपा प्रत्याशी ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मेरी पत्नी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। फिलहाल गौरीगंज में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने थाने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। फिलहाल प्रशासन के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया है।
मारपीट के मामले में विधायक राकेश सिंह, उनके भाई सुरेश प्रताप, दिनेश प्रताप, उमेश प्रताप, विधायक के पुत्र अलकेन्द्र, भतीजे रामेन्द्र सिंह व अरुणेन्द्र सिंह, ममेरे भाई राहुल सिंह, सैठा निवासी रणवीर सिंह, सिम्पल सिंह, कुलदीप सिंह, बांके बिहारी सिंह समेत 12 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 323, 336 352, 427, 506, का मुकदमा दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 307 व 511 बढ़ाई गई है।