उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का हुआ जोर प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, किया धरना प्रदर्शन
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री / शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।
जिलाध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शहर के अतुल प्लाजा स्थित कैंप कार्यालय पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ और यहीं से मोदी सरकार के खिलाफ़ विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की।
घंटो विरोध प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि आप नेताओं व मंत्रियों को जिस तरह फर्जी तरीकों से हिरासत में रखा गया है, उन्हे अविलंब रिहा किया जाए तथा इसकी न्यायिक जांच कराई जाए ।
मिडिया से बातचीत में जिलाध्यक्ष महमूद खान ने कहा कि देश और दुनिया में शिक्षा की अलख जगाने वाले तथा गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने वाले मनीष सिसोदिया से भाजपा इस कदर डरी है कि उनको फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज रही है। जिससे दिल्ली के विकास मॉडल का पहिया रुक जाए। लेकिन मोदी सरकार ये भूल रही है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता फर्जी मुकदमों व जेल जाने से नही डरते, बल्कि और दुगुनी ताकत के साथ ईमानदारी से अपना काम करते हैं ।
इस मौके पर जिला महासचिव राम विलास तिवारी, बुद्ध जीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम नायक तिवारी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति उपाध्याय,मकसूद अंसारी, अशफ़ाक अहमद,गुरुदीन शर्मा, साहिल तिवारी, शुधांसु तिवारी, प्रदीप राव, महिला जिला उपाध्यक्ष शकुंतला राव , शहजादा शकील अहमद, निशा गौतम , दिलीप सिंह, सुरेश चंद्र, अनिल कोरी, राम उजागिर , राम सहाय दूबे , बृजेश सिंह, रमाशंकर गौतम, दिलीप यादव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।