National
Manish sisodia 5 days remand : सीबीआई को मिली मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड

नई दिल्ली(सूत्र)।सीबीआई को मिली मनीष सिसोदिया की रिमांड मिल गई है। कोर्ट ने बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।सीबीआई को सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मिल गई है।4 मार्च तक सिसोदिया रिमांड पर रहेंगे।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरने दे रहे है। आप नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे है। संजय सिंह ने कहा कभी ये नोटिस कभी वो नोटिस फिर दबाव बनाने के लिए जेल भेज दिया गया।
राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई की टीम ने कोर्ट में कहा था कि आबकारी घोटाले में अभी सिसोदिया से पूछताछ करनी है इसके लिए उन्हें पांच दिन की रिमांड चाहिए और फैसली भी उन्ही के पक्ष में आया।