अभिनेत्री श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, फिल्मों और विज्ञापनों को लेकर दर्ज हुआ केस

कोच्चि। मलयालम और हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता मेनन एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने और आर्थिक लाभ के लिए अश्लील सामग्री प्रस्तुत करने का केस दर्ज किया है। यह मामला एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ। शिकायत में आरोप है कि अभिनेत्री ने अपनी कुछ फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाई और इन दृश्यों को सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के जरिए प्रसारित किया गया।
शिकायत और आरोप
शिकायतकर्ता मार्टिन मेनाचेरी ने पुलिस को दी गई अर्जी में कहा कि श्वेता मेनन ने ‘रथिनिर्वेदम’, ‘पलेरी मणिक्यम’, ‘कलीमन्नू’ जैसी फिल्मों में बोल्ड और अश्लील दृश्य दिए। इसके अलावा, उन्होंने एक कंडोम विज्ञापन में भी हिस्सा लिया, जिसे लेकर समाज में नकारात्मक संदेश फैला। शिकायत में यह भी आरोप है कि इन फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से अभिनेत्री ने आर्थिक लाभ कमाया और इन्हें कई एडल्ट वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया।
पुलिस कार्रवाई
कोर्ट के निर्देश के बाद एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67A (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री प्रसारण) और आईपीसी की धारा 292 व 293 के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा अश्लीलता निवारण अधिनियम की धाराएं भी इस मामले में लागू की गई हैं। पुलिस अब इन फिल्मों, विज्ञापनों और उनके डिजिटल प्रसार की जांच कर रही है।
राजनीतिक और इंडस्ट्री से जुड़े मायने
श्वेता मेनन इस समय AMMA (Association of Malayalam Movie Artists) के चुनावों में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं। चुनाव 15 अगस्त 2025 को होने हैं। ऐसे में, कुछ लोग इस मामले को उनके चुनावी सफर को प्रभावित करने की कोशिश भी मान रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है और जांच निष्पक्ष तरीके से होगी।
अभिनेत्री का फिल्मी करियर और विवाद
23 अप्रैल 1974 को जन्मी श्वेता मेनन मॉडलिंग से लेकर फिल्मों और टीवी तक सक्रिय रही हैं। उन्होंने हिंदी और मलयालम फिल्मों में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। पलेरी मणिक्यम और कलीमन्नू जैसी फिल्मों ने उन्हें बोल्ड रोल्स के लिए सुर्खियों में रखा। इससे पहले भी वह कई विवादों में घिर चुकी हैं, जैसे 2004 में तिरंगे के कथित अपमान का मामला और 2013 में बच्चे के जन्म को कैमरे पर रिकॉर्ड कर फिल्म में इस्तेमाल करने का विवाद।
मौजूदा स्थिति
फिलहाल श्वेता मेनन या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने कहा है कि सभी डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जाएगी और आवश्यक होने पर अभिनेत्री से पूछताछ भी की जाएगी। यह मामला न केवल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है बल्कि आने वाले चुनावों में श्वेता मेनन की छवि पर भी असर डाल सकता है।