दसवीं में अपने किरदार को चुनौतीपूर्ण मानती हैं निमरत कौर
बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर अपनी आने वाली फिल्म दसवीं में अपने किरदार को चुनौतीपूर्ण मानती है। निमरत कौर जल्द ही जियो स्टूडियो और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म दसवीं में नजर आनेवाली हैं।
इस फिल्म में निमरत कौर के अलावा अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की अहम भूमिका है। निमरत कौर जहां फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में हैं, वही यामी गौतम पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। निमरत कौर फि़ल्म लंचबॉक्स के बाद वह दसवीं में अपने किरदार बिमला देवी को सबसे चुनौतीपूर्ण करार देती हैं। इस फि़ल्म के लिए निमरत ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है।
निमरत कौर ने बताया, मेरे हाइट की लड़की जब 15 किलो वजन बढ़ाएगी तो वो मेरी बॉडी लैंग्वेज सब पर फर्क लेकर ही आएगा। प्रोस्थेटिक मेकअप से आप वो न्याय अपने किरदार के साथ नहीं कर सकते हैं। जो नेचुरल तरीके से मोटे पर कर सकते हैं।”तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 07 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।